Friday 23 October 2015

टैनिंग के धब्बों को दूर करने के लिए

टैनिंग के धब्बों को दूर करने के लिए ....
+ टैनिंग सूरज की रोशनी में अधिक देर तक रहने से होने वाली एक सामान्य समस्या है।
.केसर मलाई से आए निखार :-दूध की मलाई में थोड़ा सा केसर डालकर उसे रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इसे अपने हाथों से मिलाकर त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा की टैनिंग कम हो जाएगी। इसके साथ ही इससे आपकी त्वचा पर एक नया निखार भी आ जाएगा। अगर आप अपनी त्वचा को स्वच्छ करना चाहते हैं, तो इस मिश्रण में कुछ बूंदें नींबू का रस मिला लें।
नींबू और शहद का मेल :-इसके अलावा आप शहद और नींबू का मिश्रण भी प्रभावित हिस्सों पर लगासकते हैं। यह भी टैनिंग से मुक्ति पाने का एक और कुदरती उपाय है।
आलू का जवाब नहीं :-टैनिंग से मुक्ति पाने के लिए आलू का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है। थोड़े से आलू का पेस्ट बना लें। आपकी त्वचा का जो हिस्सा टैनिंग से प्रभावित है, उस पर इस मिश्रण को लगा दें। थोड़ी देर बाद अपनी त्वचा साफ कर लें। इससे त्वचा का रूप बिल्कुल निखर जाता है।

No comments:

Post a Comment