Friday 14 August 2015

दही हेयर पैक

दही हेयर पैक
दही हेयर पैक-
1. दही और नींबू- दही को फेंट कर उसमें बडे़ नींबू का रस मिलाइये और मिक्‍स कीजिये। इस मिश्रण को बालों में 10 मिनट के लिये लगा रहने दीजिये और बाद में हल्‍के गुनगुने पानी और शैंपू से धो लीजिये, सारी रूसी गायब हो जाएंगी।
2. दही और प्‍याज रस- प्‍याज को पीस कर उसमें से रस निकालिये और दही के साथ मिला कर सिर में लगा लीजिये। इससे सिर में जुएं या इंफेक्‍शन होगा तो सही हो जाएगा। इसे 15 मिनट बाद किसी शैंपू से धो लीजिये।
3. दही और मेथी पत्‍ती- मेथी की पत्‍तियों को पीस कर उसमें दही मिलाइये। इस दही को सिर पर 15 मिनट के लिये लगा कर छोड़ दीजिये। मेथी के पत्‍ते बालों को मजबूत बनाएंगे और रूसी से छुटकारा दिलाएंगे।
4. दही और हिना- बालों की कंडीशनिंग करने के लिये दही बहुत अच्‍छी होती है। दही के साथ भिगोई हुई हिना की पत्‍तियों मिलाएं और इन्‍हें बालों में लगा लें। इससे बालों में रंग चढेगा और बाल मुलायम होगें। बालों में दही को ज्‍यादा समय के लिये नहीं रखना चाहिये नहीं तो सर्दी-जुखाम होने के चांस बढ़ जाते हैं।

No comments:

Post a Comment