Thursday 13 August 2015

नाक पर पडे़ चश्‍में के निशान से पाएं छुटकारा

नाक पर पडे़ चश्‍में के निशान से पाएं छुटकारा
नाक पर पडे़ चश्‍में के निशान से पाएं छुटकारा नाक पर पडे़ चश्‍में के निशान से पाएं छुटकारा
1. करें मॉइस्‍चराइजिंग- नाक के पास की त्‍वचा पर पडे़ गहरे निशानों को सही तरीके से मॉइस्‍चाराइज करने की जरुरत होती है, जिससे कि वह त्‍वचा कोमल और मुलायम हो जाए। इसके लिये नॉन ऑयली क्रीम का उपयोग दिन में 2 बार करें।
2. प्राकृतिक ब्‍लीचिंक- निशान पड़ी त्‍वचा पर ब्‍लीचिंक करने से वह त्‍वचा बिल्‍कुल आपके चेहरे की त्‍वचा की तरह हो जाएगी। प्राकृतिक ब्‍लीचिंक के लिये आप टमाटर, या आलू की स्‍लाइस का उपयोग कर सकती हैं।
3. टोनर का प्रयोग- टोनर का रेगुलर प्रयोग, नाक की त्‍वचा पर पड़े निशान को साफ करेगी और उस त्‍वचा को और भी ज्‍यादा मजबूत और इलास्‍टिक बनाएगी।
4. प्राकृतिक उपचार- निशान वाली जगह पर खीरे की स्‍लाइस से मसाज कीजिये या फिर विटामिन ई से भरा बादाम का तेल, और या फिर ओट, दूध और शहद के पेस्‍ट से निशान को साफ कीजिये। इन्‍हें प्रयोग करने से त्‍वचा में खिचांव रहेगा और वह त्‍वचा ब्‍लीच हो कर साफ हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment